उपभोक्ताओं तक 5G सर्विस पहुंचाने के लिए एक्शन मोड में सरकार, मोबाइल कंपनियों को मिली हिदायत

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 5G सर्विसेज (5G Services) जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सरकार की ओर से मोबाइल कंपनियों को जल्द से जल्द 5जी सर्विस मोबाइल उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की हिदायत दी गई है। सरकार ने मोबाइल निर्माता कंपनियों को हिदायत दी है कि वह जल्द ही फोन के सॉफ्टवेयर में अपडेट लाएं।

5G सर्विस का लाभ देने की बात पर फोन निर्माता कंपनियों ने नवंबर तक का समय मांगा है क्योंकि फिलहाल वह दूरसंचार कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। मोबाइल निर्माता कंपनियों का कहना है कि नवंबर तक 5G इनेबल्ड मोबाइलों में 5जी सर्विस पहुंचाई जाएगी। 1 अक्टूबर से देश में 5G लॉन्च कर दिया गया है लेकिन बहुत से मोबाइल में यह नहीं चल पा रहा है। इसी के चलते मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के साथ DoT की एक बैठक आयोजित की गई।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।