श्योपुर: उफनते नाले में पलट गई बस, शीशा तोड़कर बाहर निकले यात्री, 20 घायल

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर उफनता नाला पार कर रही एक यात्री बस अचानक ही पलट गई। जानकारी के मुताबिक जिस पुल पर से यह बस गुजर रही थी वहां पर 2 फीट पानी बह रहा था। बस में 50 से 55 यात्री सवार थे इसके पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। मिली जानकारी के मुताबिक 20 लोग घायल हुए हैं और 9 लोग गंभीर घायल हैं। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मामले की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे और पोकलेन के सहारे बस को सीधा करवाया गया। सभी घायल यात्रियों को विजयपुर अस्पताल भेजा गया है। बस में सवार ज्यादातर यात्री कैला देवी माता मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।