चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए Deepak Chahar, इस ऑलराउंडर को किया गया शामिल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अब टीम में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लिया गया है। उन्होंने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को रिप्लेस किया है। सुंदर चोट की वजह से टीम से बाहर थे लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं और टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

बता दें कि दीपक चाहर को पीठ में चोट लग गई थी। इसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे और अब वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में चयन समिति ने वॉशिंगटन सुंदर को दीपक चाहर की जगह पर शामिल किया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।