विभाग की बड़ी तैयारी, आश्रितों को जल्द मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, प्रक्रिया शुरू, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक को निर्देश

government employees pensioners

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द कर्मचारियों (MP Employees) के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) दी जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) द्वारा सभी शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य से अनुकंपा नियुक्ति के मामले में सूची जारी करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय आयुक्त के विशेष कर्तव्य अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी किया। 11 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा और प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय को पत्र के साथ चेक लिस्ट में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इसी चेक लिस्ट के आधार पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने पर विचार किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi