CM Shivraj का बयान – गांव के हर घर-हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी, कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सीहोर, अनुराग शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने ग्राम सिराली में आयोजित कार्यक्रम में 23 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में CM Shivraj ने कहा कि प्रदेश के साथ ही इस क्षेत्र के विकास कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। उन्होनें कहा कि हमने कोरोनाकाल में लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की एवं मैंने पूरी कोशिश की कोविड से किसी की जान न जाएं। श्री चौहान ने कहा कि कोविड के काल के बाद प्रदेश के विकास को गति दी है।

पूरे प्रदेश में सड़कें, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़ी अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिराली क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने की योजना पर भी काम चल रहा है। चौहान ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि हर गाँव में सिचाई के लिए पानी पहुँचे और पेयजल योजनाओं के माध्यम से हर गाँव, हर घर तक नल से पानी पहुँचे। उन्होनें बताया कि किसानों को सिचाई के लिए बिजली बिल में राहत देने के लिए 53 हजार रूपये सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। जबकि किसान को केवल 3600 रूपये बिजली बिल जमा करना होता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi