RTO का वायरल वीडियो “सौ ग्राम गांजे की पुड़िया ऑटो में रखकर करा दूंगा अंदर”

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। हमेशा विवादों में रहने वाले जबलपुर RTO संतोष पाल एक बार फिर चर्चा में है, संतोष पाल का एक ऑटो वाले को धमकाते हुए समझाइश देने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें संतोष पाल ऑटो ड्रायवर को धमका रहे है कि अगर इस रोड पर ऑटो चलाना बन्द नही किया तो तेरे ऑटो में 100 ग्राम गांजे की पुड़िया रखकर तुझे फंसा दूंगा और जेल भिजवा दूंगा, संतोष पाल इस वीडियो में यह भी कहते हुए सुने जा सकते है कि पुलिस को किसी को मुलजिम बनाना होता है तो चाकू लेकर उसकी जेब में रख देते है और आर्म्स एक्ट लगा देती है तो हम भी 100 ग्राम गांजे की पुड़िया तुम्हारी गाड़ी में रखकर तुम्हे पकड़वा देंगे, खुलेआम ऑटो वाले को नसीहत देते RTO संतोष पाल का यह बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि हैरान करने वाला भी है। इस वीडियो में जिस तरह से संतोष पाल बात कर रहे है पुलिस की और खुद की किसी को भी फसाने की कार्यप्रणाली बता रहे है उसे सुनकर कई सवाल खड़े हो रहे है

MP : आगर-मालवा में Bird Flu की पुष्टि, एक हफ्ते तक मीट पर बैन, अधिकारियों को मिले निर्देश

दरअसल RTO संतोष पाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की फटकार के बाद सड़क पर उतरे थे। लेकिन बजाए कार्रवाई के संतोष पाल ऑटो वाले को इस अंदाज में धमकाने लगे कि खुद RTO सवालों के घेरे में आ गए कि क्या यह अधिकारी इसी तरह से कार्रवाई करते है और निर्दोष ऑटो या गाड़ी वालो को फँसाते है। यह कोई पहली बार नही है जब RTO संतोष पाल विवादों में आये है इससे पहले भी संतोष पाल अपनी हरकतों के चलते सुर्खियां बटोर चुके है, कभी परिवहन विभाग के बाहर बैठने वाले एजेंट तो कभी खुद पूर्व मंत्री और विधायक तक  RTO संतोष पाल के खिलाफ सड़क पर उतर चुके है, एजेंटस की माने तो RTO संतोष पाल अपने बनाये नियमों से काम करने के लिए एजेंट्स को मजबूर करते है और विरोध करने पर फंसा देने की धमकी देते है, या फिर एजेंट्स के काम को रोक देते  है, इसने खिलाफ कई बार एजेंट्स ने सामूहिक रूप से काम बंद कर हड़ताल भी कर दी थी


About Author
Avatar

Harpreet Kaur