MP : राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पूरी होगी प्रक्रिया, तैयार हो रही पालिसी

barwah, forest department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में संयुक्त वन प्रबंधन समिति (Joint Forest Management Committee) द्वारा प्रदेश के जगह पर हरियाली की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया (process) शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि 400000 हेक्टेयर क्षेत्र में हरियाली लौटाने के लिए अगले 5 सालों में प्रोजेक्ट (project) तैयार किए गए हैं। इन 5 सालों में 11000 से अधिक गांव में 500000 हेक्टेयर इलाके में हरियाली लौटाई जाएगी।

इसके लिए समिति द्वारा उजड़े बनोगे पौधारोपण के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया। जानकारी की माने तो नए प्लान के तहत विकास, अच्छे वन तैयार करने सहित सूखे पेड़ को काटकर जलाव और इमारती लकड़ी को बाजार में बेचने का काम किया जाएगा। वही विभाग द्वारा समिति को गांव से जुड़े वनों की सुरक्षा और उजड़े वन को स्वस्थ करने का कार्य सौंपा जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi