भोपाल : हनुमान मंदिर के पुजारी का अनोखा रोग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहाँ एक बाबा के साथ होने वाली घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है, दरअसल भोपाल के बैरसिया के हनुमान मंदिर के पुजारी है, यह बाबा लंबे समय से इसी हनुमान मंदिर में रहते है और इसी मंदिर में पुजारी है, बाबा के परिवार के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है, बाबा यहाँ अकेले ही निवास करते है, मंदिर में आने वाले भक्त भी बाबा से खासे हिले मिले है, लेकिन अब बाबा के साथ होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं ने उनके भक्तजनों को परेशान कर दिया है, दरअसल पिछले 6 महीने से बाबा को जैसे ही कोई महिला चरण स्पर्श करती है, बाबा बेहोश हो जाते है।

यह भी पढ़ें…. Mandi Bhav: 23 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

हालांकि पहले तो लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया उन्हे लगा की शायद किसी तरह की शारीरिक कमजोरी के चलते बाबा बीमार है और उसकी वजह से वह बेहोश हो जाते है लेकिन जैसे ही यह सिलसिला लगातार बढ़ने लगा तो लोग हैरान रह गए, बाबा को मंदिर प्रांगण में आने वाली महिलायें स्पर्श करती बाबा बेहोश हो जाते, बाबा की इस स्थिति को देखते हुए भक्त परेशान हो गए, उन्होंने बाबा का अपनी तरह से तंत्र मंत्र से इलाज करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा जिसके बाद भक्तों ने आपसी सहमति से फैसला किया कि बाबा का इलाज अस्पताल में करवाया जाए, इसके बाद गांव के लोग बाबा को लेकर भोपाल के जेपी अस्पताल में पहुंचे, जहां जैसे ही नर्स ने बाबा को छुआ बाबा बेहोश हो गए, डाक्टर्स को समझते देर नहीं लगी कि यह मनोरोग का शिकार है, जिसके बाद डाक्टर्स ने उनका इलाज शुरू किया, डाक्टर्स की माने तो यह सामान्य स्थिति नहीं है। मनोचिकित्सा की भाषा में इसे कन्वर्जन डिसॉर्डर कहते हैं। इसमें रोगी को यह लगता है कि उसके भीतर कोई शक्ति है, लोग उसकी तरफ ध्यान दें। इसलिए कई बार मानसिक स्थितियों के कारण लोग अजीबो-गरीब व्यवहार करने लगते हैं। यदि कोई यह दावा करे कि उसे कोई देवी-देवता आते हैं या कोई भूत प्रेत होने की बात कहता है तो ऐसे लोगों को मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। फिलहाल बाबा का इलाज जारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur