RBI कल से शुरू करेगा डिजिटल रुपया, शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, 9 बैंकों को मिली जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। काफी लंबे समय से डिजिटल रुपया (Digital Rupee) की चर्चा हो रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस तरफ एक और कदम आगे बढ़ा दिया है और सोमवार यानि आज होलसेल सेगमेंट में डिजिटल रुपया के पहले पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। 1 नवंबर 2022 से डिजिटल करेंसी की पहली टेस्टिंग शुरू की जाएगी। टेस्टिंग की जिम्मेदारी भारत के 9 बड़े बैंकों को सौंपी गई है। आरबीआई ने आज एक बयान में कहा की, “डिजिटल रुपये (थोक खंड) का पहला पायलट परीक्षण 1 नवंबर से शुरू होगा।”

यह भी पढ़ें…Huawei P50 Pocket S जल्द होगा लॉन्च, फोल्डेबल होगी स्क्रीन, जो होगी जेब में फिट, जानें लॉन्च डेट और फीचर्स

सेंट्रल बैंक ने यह भी कहा की इस टेस्टिंग के तहत सरकारी प्रतिभूतियों में द्वितीयक बाजार लेनदेन का निपाटन भी होगा।” इसके साथ आरबीआई ने यह भी कहा की डिजिटल रुपया का पहला पायलट परीक्षण एक महीने के अंदर शुरू करने की प्लानिंग है। यह टेस्टिंग खास उपयोगकर्ता समूहों के बीच गिने-चुने जगहों में किया जाएगा, जिसमें कई कारोबारी और ग्राहकों को भी शामिल किया जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"