अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना को राष्ट्रपति का पुलिस पदक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों को मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट और सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं जीवन रक्षा पुलिस पदक से अलंकृत कर सम्मानित किया। इसी तारतम्य में प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना को वीरता के लिए मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना दिवस पर राजधानी में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का पुलिस पदक लगाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े.. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, होमगार्ड के जवानों को आरक्षकों के समान वेतन पूरे वर्ष भर प्रदान करें

गौरतलब है कि साल 2017 में भोपाल एसपी रहते वर्तमान अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के अंदर एक विवादित भवन को लेकर दो पक्षों में हुए दंगों की घटना पर सफलता से अपनी टीम के साथ नियंत्रण कर शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखी थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur