DA में 3 फीसद की घोषणा, भुगतान को लेकर नवीन आदेश जारी, मई में बढ़कर आएगी राशि, मिलेगा एरियर्स

cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर से 7th CPCs कर्मचारियों (7th CPCs employees) के महंगाई भत्ता भुगतान (DA Hike Payment) को लेकर आदेश जारी किया गया है। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद की बढ़ोतरी के बाद राज्य शासन द्वारा इंडियन आर्मी (Indian Army), इंडियन नेवी (Indian navy) और इंडियन एयर फोर्स (indian air force) के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया गया था। वहीं अप्रैल में महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी। जिसके बाद एक जनवरी 2022 से बढे हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सभी सेना अधिकारी और गैर योद्धाओं सहित अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों को किया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक गैर लड़ाके नामांकित सहित सभी सैन्य अधिकारी अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों का महंगाई भत्ता का भुगतान संशोधित दर से किया जाना है। इसके अलावा एक जनवरी 2022 से ही बड़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। अप्रैल महीने के मिलने वाले वेतन के साथ एरियर्स का भुगतान भी कर्मचारियों को किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi