आखिर कहां बजे तेंदुए के लिए ढोल !

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट।  इंदौर में जू से भागा तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि उसे भागे तीन दिन हो चुके है, तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और जू प्रबंधन के कर्मचारी बारी-बारी से पिछले तीन दिनों से दिन रात सर्च ऑपरेशन चला कर उसे तलाश रहे है। टीम ने हेलोजन लगाकर भी सर्च किया फिर भी तेंदुए का पता नहीं चल पाया है। जहां-जहां तेंदुए के पग मार्क और खून के निशान मिले, वहां-वहां तीन पिंजरे लगाए गए हैं। इनकी मदद से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरों में मटन रखा गया। इन पर सीसीटीवी रूम से नजर रखी जा रही है। वहीं, जहां-जहां उसका मूवमेंट दिखाई दे रहा है, वहां-वहां हाई मास्क लगाकर रोशनी की गई है। जू में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है।

आखिर कहां बजे तेंदुए के लिए ढोल !


About Author
Avatar

Harpreet Kaur