MP कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, DA में 17% की वृद्धि, आदेश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) की शिवराज सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।दरअसल, छठवें वेतन आयोग (6th pay commission) के तहत मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में 17% की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला । DA बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी लंबे समय से बैठे थे। इसी को देखते हुए उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार ने बड़ा दांव लगाया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में सभी सरकारी कर्मचारियों के छठवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में 17 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

साथ ही कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर 2021 के नवंबर 2021 में दिए जाने वाले वेतन में जोड़कर मिलेगा। वहीं, राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता अब 154% फीसदी से बढ़कर 171 फीसदी हो जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि छठे वेतन आयोग ने इस साल राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन में दो गुना से अधिक की बढ़ोतरी की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi