छिपकली गिरे तो डरें नहीं, इससे बदलती है किस्मत ,जाने क्या संकेत देता है छिपकली का गिरना

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिष शास्त्र में डेली लाईफ से जुड़े कई ऐसे संकेत होते हैं जिनसे हमें अंदाजा हो जाता है कि भविष्य में क्या हो सकता है, या हमारा आगे आने वाला समय कैसा होगा वैसी ही छिपकली (lizard) का गिरना भी कई संकेत देता हैं। हिन्दु शास्त्रों मे छिपकली को एक अलग ही महत्व दिया गया हैं। शास्त्रों में छिपकली के गिरने के अलग अलग महत्व बताए गए हैं। लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि छिपकली का गिरना उनके लिए शुभ है या अशुभ तो जानिए कि छिपकली कैसे आपके भविष्य के बारे में बताती है। घर में छिपकली का दिखना या गिरना अलग अलग संकेत देता है।

घर में छिपकली के दिखने के संकेत
यदि छिपकली घर में किसी पर्व के दिन नजर आती है तो यह संकेत होता है कि आपके घर में माता लक्ष्मी का वास रहता है। यदि दो छिपकली आपको अपने घर में लड़ती दिख रही हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही कोई बुरी खबर सुनने वाले हो। बाहर जाते समय छिपकली का दिखना एक शुभ संकेत होता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”