कोरोना के प्रदेश में बढ़ते मामलों पर मंत्री सारंग का बयान- जनता को चिंता की जरूरत नहीं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना के बढ़ते असर को लेकर मध्यप्रदेश में भी प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग लगातार इस पूरे मामलें में संबंधित अधिकारियों से प्रदेश मे कोरोना के हालातों का जायजा ले रहे है, प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 23 मामले सामने आए है, वही अब तक प्रदेश में 11 करोड़ 77 लाख वैक्सीन का डोज़ लगाया जा चुका है, मंत्री सारंग ने कहा की हालांकि मध्यप्रदेश में भी कोरोना के कुछ केस बढ़े है लेकिन चिंता की ज़रूरत नहीं है, सरकार ने सभी तरह की व्यवस्था की है, सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। वही राजधानी भोपाल के सबसे बड़े दो अस्पतालों में डाक्टर्स की समर वेकेशन लीव से बने हालातों पर मंत्री सारंग ने कहा कि  हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर्स का छुट्टी पर जाने पर कहा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है,  दो साल से डॉक्टर्स ने छुट्टी नहीं ली थी और अब जब कोरोना को लेकर स्थितियाँ कंट्रोल में है तो ऐसे में डाक्टर्स को भी छुट्टियों की जरूरत है, यह सुनिश्चित किया जाएगा की किसी डॉक्टर की छुट्टी पर जाने से मरीज़ों को परेशानी न आये।

यह भी पढ़ें… ट्विटर पर ‘गांजा वार’ लक्ष्मण बोले ‘शिव नहीं पीते थे गांजा’ BJP ने जताई आपत्ति

वही एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मप्र में सभी तरह की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है, कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है, इस प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सुबह 6 बजे उठकर मीटिंग करते है कमलनाथ 11 बजे सो कर उठते है ऐसे में कांग्रेस की रणनीति को साफ समझा जा सकता है। कांग्रेस में जबरदस्त मतभेद है, लड्डू खिलाकर यह खत्म नहीं होंगे। वही मंत्री सारंग ने दिग्विजय सिंह के एम्बुलेंस के ट्वीट के जवाब में कहा की कांग्रेस में कुछ ऐसे दिग्गज है जिनमें दिग्विजय सिंह भी शामिल है जो गलत ट्वीट कर सुर्खियां बटोरते है, इनके ट्वीट पर तो ध्यान ही नहीं दिया जाना चाहिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur