MP News : झूठा है तेरा वादा…शिवराज-कमलनाथ के बीच चले आरोप प्रत्यारोपों के तीर

Shivraj-Kamal Nath accused each other : एक बार फिर शिवराज और कमलनाथ आमने सामने हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होने कहा है कि अब वो लगातार कमलनाथ से सवाल करेंगे और अब उनका सवाल पूछने का सिलसिला प्रारंभ होगा। वही इस बात पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, योजनाओं पर अमल करना है। उन्होने कहा कि अगर सीएम को लगता है कि कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं जनहित की हैं तो उन्हें उसे लागू करना चाहिए।

सीएम ने किया सवाल

चुनावी साल है और बीजेपी कांग्रेस दोनों ही अपने अपने मोर्चे पर डटे हुए हैं। अब खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो पूर्व मुख्यमंत्री से सवालों का सिलसिला शुरू करेंगे। शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि ‘मैं  कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है। उनके वचनपत्र में जो उन्होंने वचन दिए थे, अब मैं उसे लेकर लगातार कमलनाथ जी से पूछूंगा वो एक भी पूरे नहीं किये। आज मैं एक वचन आपको बताता हूं..इन्होंने कहा था गेंहू चना सरसो चावल सहित कई फसलों पर पर बोनस देंगे।
सवा साल में एक को भी बोनस दिया क्या… कमलनाथ जी। आखिर झूठ की भी हद होती है।”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।