भारत बनाम पाकिस्तान : श्रीनगर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज ने छात्रों पर लगाया मैच देखने पर प्रतिबंध

खेल, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 के महामुकाबले को लेकर जहां एक तरफ दोनों देशों में रोमांच चरम पर है वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्रों को इसे देखने से रोका जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित एक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) ने अपने छात्रों को आज इस मैच को ग्रुप में नहीं देखने या मैच से संबंधित कुछ भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं करने का आदेश जारी किया है। डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ने एक नोटिस जारी करते हुए छात्रों को मैच के दौरान अपने-अपने कमरों में रहने को कहा है। बता दें, भारत आज यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

जारी आदेश में कहा गया है, “छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों की क्रिकेट सीरीज चल रही है। छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को एक खेल के रूप में लें और संस्थान/छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता न पैदा करें।”


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj