राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, पूरे देश में इस तरह से मिलेगा लाभ, पोर्टलबिलिटी-स्मार्ट कार्ड सहित हेल्पलाइन नंबर पर बड़ी अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राशन कार्ड धारकों (ration card holders) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड(one nation one ration card) योजना लागू हो गई है। इस योजना के लागू होने के बाद अब धारक अपने राशन कार्ड के जरिए किसी भी राज्य में राशन पोटेबिलिटी (ration card portablility)  की पात्रता रखेंगे। इसके अलावा उन्हें स्मार्ट कार्ड (smart ration card) के जरिए भी कई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। इतना ही नहीं यदि राशन कार्ड धारकों से डीलर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार करते हैं- कमतौल के साथ उन्हें राशन उपलब्ध कराए जाते हैं तो इसकी शिकायत भी उपभोक्ता दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थियों के सुविधा को देखते हुए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर (helpline number) भी जारी किया गया है।

खाद्य मंत्रालय ने कहा कि असम ने आखिरकार राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू कर दी है और इसके साथ ही केंद्र का ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो गया है। ONORC (वन नेशन, वन राशन कार्ड) के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) के तहत कवर किए गए लाभार्थी अपनी पसंद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल डिवाइस (ePoS)-सक्षम उचित मूल्य की दुकानों से सब्सिडी वाले खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi