गदाधारी भीम का जबलपुर से था नाता, यहाँ पर किया था यह कारनामा

जबलपुर, संदीप कुमार। बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक महाभारत में गदाधारी भीम की भूमिका निभाने वाले 6 फुट 7 इंच लंबाई के प्रवीण कुमार का सोमवार की रात निधन हो गया, प्रवीण कुमार एक अच्छे एक्टर के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी थे उन्होंने चार बार एश‍ियाई खेलों में मेडल जीते, प्रवीण कुमार सोबती की पहचान ड‍िस्कस व हेमर के बेहतरीन थ्रोअर के रूप में रही यानी गोला और चक्का फेंकने में वो एशिया में नंबर एक पर रहे हैं, प्रवीण कुमार, 56.76 मीटर दूरी पर चक्का या तवा फेंकने वाले प्रवीण कुमार का ये एशियन गेम्स का रिकॉर्ड था,उनके खाते में दो स्वर्ण एक रजत व एक कांस्य पदक के साथ 1968 के मेक्स‍िको व 1972 के म्यूनिक ओलंपिक में भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करना भी रहा है छठे दशक के अंत में (1969-70) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कार्यरत प्रवीण कुमार जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में भाग लेने आए थे, राइट टाउन स्टेड‍ियम की विशेषता उस समय इसका स‍िंडर ट्रेक हुआ करता था।

यह भी पढ़ें .. स्कूल शिक्षा मंत्री के हिजाब पर बयान के बाद प्रदेश में भी शुरू हुई राजनीतिक तकरार

प्रतियोगिता के प्रत्यक्षदर्श‍ियों को याद है कि जब प्रवीण कुमार ने पवेलियन एंड से अपना चक्का या तवा फेका था, तो वह खेरमाई के मंदिर की ओर बिल्कुल गैलरी के पास गिरा था, बताया जाता है कि उनसे पहले और बाद में भी राइट टाउन स्टेडियम में किसी ख‍िलाड़ी ने इतनी दूर न तो गोला, न तो तवा और न ही भाला फेका था, प्रवीण कुमार के इस थ्रो की खासियत उनका स्टार्ट, फ‍िनिश‍िंग व एक्यूरेसी थी,प्रवीण कुमार इसके बाद वर्ष 1984-85 में इंटर स्टेट एथलेटिक्स गेम्स में व‍िश‍िष्ट अत‍िथ‍ि के रूप में जबलपुर आए, इस प्रत‍ियोगिता में पीटी उषा, अश्व‍िनी नचप्पा जैसे एथलीट्स ने भाग लिया था,प्रवीण कुमार वर्ष 1981 में ‘रक्षा’ फिल्म से अभ‍िनेता का कैरियर शुरू किया, शहंशहा फिल्म में अमिताभ बच्चन उनके सामने ही उस समय का यह प्रसिद्ध डॉयलाग बोला था- रिश्ते में हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशहा, प्रवीण कुमार ने इसमें मसखरे मुख्तार सिंह की भूमिका निभाई थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur