कर्मचारियों के हित में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जल्द होगा 5 महीने के बकाए वेतन का भुगतान, कहते में बढ़ेगी राशि

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट हाईकोर्ट (High court) ने एक बार फिर से कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए कहां है कि विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन को तब तक रोका जायेगा, जब तक कर्मचारियों-Teachers के वेतन (Salary payment) का भुगतान नहीं किया जाता है। इतना की उच्च न्यायालय ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 5 महीने से Teachers को वेतन भुगतान नहीं करने पर फटकार लगाई है और शिक्षकों के वेतन जारी करने के प्रयास करने को कहा है। जिसके बाद जल्द कर्मचारियों को एरियर्स का भुगतान किया जायेगा।

उच्च न्यायालय ने कहा कि शिक्षकों के वेतन का भुगतान ना करना दुर्भाग्यपूर्ण और अजीब है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जाता तो तक वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए जाएंगे। वरना जल्द से जल्द शिक्षकों के वेतन भुगतान के प्रयास किए जाएं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi