बड़े भू माफियाओं से ताल्लुक रखने वाले निकुल कपासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। भूमाफिया चंपू अजमेरा का चमचा, हैप्पी धवन का दायां हाथ और महावीर जैन का वीर बहुचर्चित भूमाफिया अब इंदौर पुलिस की गिरफ्त में है। दरअसल, इंदौर (indore) की बाणगंगा पुलिस ने एक ऐसे भूमाफिया को गिरफ्तार किया है जिसने गरीबों को उनके नए आशियाने का सपना दिखाकर प्लाट के एवज में लाखों रुपये ऐंठ लिए और जब प्लाट देने की बात आई तो उसने मुंह मोड़ लिया और गरीबों की गाड़ी कमाई को धोखाधड़ी कर लूट ली। बताया जा रहा है कि इंदौर के बाणगंगा सहित अन्य कई थानो में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज किये थे जिसकी तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी।

यह भी पढ़े…ऑटोमोबाइल मार्केट में होगी Xiaomi की एंट्री, अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से जल्द हटाएगा पर्दा, जानें पूरा प्लान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”