Jabalpur News : ऑनलाइन सट्‌टे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो सटोरिए गिरफ्तार

shahdol news

Jabalpur Online Betting News : जबलपुर पुलिस पिछले कुछ दिनों से जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश झरिया को मुखबिर से सूचना मिली की 90 क्वार्टर संजीवनी नगर के पास जग्गू कोरी नाम का व्यक्ति मोबाइल पर सट्टे की खाई बाजी कर रहा है, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जग्गू और रोहित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे का लेन-देन भी जप्त किया है।

यह है मामला

चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर सतीश कुमार झारिया के नेतृत्व में थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम एसपी ने गठित की और मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, नब्बे क्वाटर रेल्वे लाईन के किनारे पुलिस ने घेराबंदी कर जग्गू उर्फ जगनारायण कोरी को पकड़ा। आरोपी से कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर सट्टा के लेन देन का रिकार्ड मिला जिसने पूछताछ पर मोबाइल पर सट्टा लेना बताया एवं फोन-पे के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करना स्वीकार करते हुए राहुल साहू निवासी मदर टेरेसा नगर को सट्टा देना एवं अमित बर्मन, बबलू आसवानी , विमल रजक से सट्टा लेना बताया। मोबाइल चेक करने पर सट्टा का सम्पूर्ण लेन देन व्हाटस-एप चैट में होना पाया गया। सटोरिए जग्गू के घर की तलाशी ली गई, तलाशी लेने पर घर में अवैध रूप से 14 बाटल अंग्रेजी शराब मिली।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”