PM Kisan : चार दिन बाद किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपये, जारी होगी 10वीं किश्त

PM Kisan Samman Nidhi 15th installment

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 10वीं किस्त (10th installment) का इंतजार कर रहे किसानों के लिए नया साल खुशियां लेकर आने वाला है।  चार दिन बाद 1 जनवरी 2022 को देश के करोड़ों किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 2000- 2000 रुपये पहुँच जायेंगे। लाभार्थी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर विजिट कर इसका अपडेट ले सकते हैं।

पीएम किसान योजना की 10वीं किश्त (10th installments of PM Kisan Yojana) के इंतजार में किसानों का पूरा दिसंबर निकल गया। किसान लम्बे समय से अपने खाते में पैसे आने का इंतजार कर रहे थे, कई बार तारीख आई, पिछले दिनों 15 – 16 दिसंबर को 10वीं किश्त आने की जानकारी सामने आई थी लेकिन ये भी बीत गई लेकिन अब 1 जनवरी को पीएम किसान की 10वीं किश्त किसानों के खातों में पहुँच जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....