Video : सरपंचों के भ्रष्टाचार पर ये क्या बोल गए सांसद महोदय, आप भी सुनिए

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्पष्ट राय से उलट रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP MP Janardan Mishra) का इसके समर्थन में बयान सामने आया है। उनके मुताबिक सरपंचों के 15 लाख तक के भ्रष्टाचार को वे भ्रष्टाचार नहीं मानते। सांसद जनार्दन मिश्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रीवा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय द्वारा एक राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा को आमंत्रित किया गया था।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि जब कोई हमसे कहता है कि सरपंच भ्रष्टाचार (Sarpanch Corruption) कर रहा है तो में बोलता हूँ कि 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो हमसे बात नहीं करो। यदि इसके ऊपर कर रहा है तो ये भ्रष्टाचार माना जायेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....