दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे लिए कोई चुनौती नहीं  

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी कांग्रेस (MP Congress) ने तेज कर दी है। चुनावी रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौरे कर रहे हैं। ग्वालियर चम्बल संभाग की जिम्मेदारी पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को दी है। शनिवार को ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की और सभी से एकजुट होकर भाजपा की जनविरोधी और दमनकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने की अपील की। दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) हमारे लिए चुनौती नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद ग्वालियर की मीडिया से बात की। उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा (BJP Madhya Pradesh) कांग्रेस नेताओं को जबरन निशाना बना रही है, झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है , कांग्रेस इसका जवाब देगी और इसकी शुरुआत दतिया से एक बड़ी आमसभा के रूप में होगी जहाँ 100 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किये गए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....