डॉलर ने किया आम जिंदगी को कितना महंगा, जानें यहां

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की आम जनता को महंगाई ने एक और बड़ा झटका दिया है। प‍िछले द‍िनों खुदरा महंगाई आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई और अब थोक मुद्रास्फीति (WPI Inflation) में भी तेज वृद्धि देखने को मिली है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंच गई। इससे बीते महीने मार्च में यह 14.55 फीसदी पर थी। थोक महंगाई का यह आंकड़ा बीते नौ सालों में सबसे बड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले सब कम देखी गई। साथ ही रुपए में आज 28 पैसे की गिरावट के रुपये की कीमत 77.46 रुपये तक देखी गई। हालांकि शुक्रवार को रुपये में उछाल देखा गया था।

यह भी पढ़े… MP के इस परिवार ने दान की 11 करोड़ की संपत्ति, पत्नी और 11 साल के बेटे के साथ लेंगे दीक्षा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”