भोपाल में अभिनेता अमिताभ बच्चन का पुतला फूंका, देखिए आखिर क्या है वजह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन लगातार जारी है, शुक्रवार को पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पी सी शर्मा ने महंगाई का विरोध करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन का पुतला फूंका, कांग्रेस ने दरअसल अभिनेता अमिताभ बच्चन के केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय दिए गए उस बयान पर नाराजगी जताते हुए विरोध जताया, जिसमें सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कहा था कि पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है ऐसे में लगता है कि व्यक्ति को गाड़ी कैश में लेनी पड़ेगी और पेट्रोल लोन लेकर खरीदना पड़ेगा, कांग्रेस में अब इसी बयान को लेकर नाराजगी है कि अब जब पेट्रोल की कीमते आसमान छू रही है तो आखिर अब अभिनेता अमिताभ बच्चन चुप्पी साध कर क्यू बैठे है।

यह भी पढ़ें…भोपाल-जबलपुर से जाने वाली इन ट्रेनों के रूट बदले, ये ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद्द, 5 ट्रेन के प्रायोगिक स्टाप 

भोपाल के 6 नंबर चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कार्यकर्ताओ ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया, हाथों में अमिताभ बच्चन के पोस्टर लेकर विरोध जता रहे काँग्रेसियों ने अमिताभ बच्चन के विरोध में भी नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया, कांग्रेस महंगाई के खिलाफ  लगातार प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur