Government Job 2022 : यहाँ 12771 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 01 सितंबर से पहले करें आवेदन

NABARD Recruitment 2023
नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) ने ANM & Other पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 05 अगस्त से शुरू होकर अंतिम तारीख 01 सितंबर 2022 तक है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 12771 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ANM & Other के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का नाम –
ईसीजी तकनीशियन – 163
एक्स-रे तकनीशियन – 803
ऑपरेशन थिएटर-असिस्टेंट (OTA) – 1096
बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम) – 10709
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास PhD/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 – 37 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी-
ANM – ₹5,200 to 20,200/-
ECG – ₹5,200 to 20,200/-
OTA – ₹5,200 to 20,200/-
X-RAY Technician – ₹5,200 to 20,200/-
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹200/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए ₹50/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”