Dhar News : बाग वन परिक्षेत्र में मृत मिली मादा तेंदुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Dhar Forest Range : धार जिले के बाग में आज एक मादा तेंदुए की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल बाग वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में आज सुबह जब ग्रामीण अपने खेत पर जा रहे थे तभी उन्हें वहां एक तेंदुआ मरा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।

यह है मामला

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक तेंदुए का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि तेंदुए की मौत बीमारियों की वजह से हुई है क्योंकि तेंदुए की आंतेडिया सिकुडी हुई थी और उसके पेट में भी पानी भरा हुआ था

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”