Lifestyle: इन फूड्स को करें डाइट में शामिल और पाएं पसीने की बदबू से छुटकारा

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। चार दिन बाद चैत्र का मौसम आ जायेगा। जब धुप और भी तेज हो जाएगी। गर्मी की चिलचिलाती धूप गर्मी, सूखापन और नमी लेकर आती है, एवं इन सब कारणों से आपको अत्यधिक पसीना आने लगता है। कुछ लोगों को पसीना कम आता है लेकिन ज्यादातर लोगों में पसीना भरपूर आता है जिसकी वजह से उनके तन से दुर्गन्ध आने लगती है।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: चैंबर ऑफ कॉमर्स युवा उद्यमियों के सम्मान समारोह में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

तो क्या आपके शरीर से भी दुर्गन्ध आती है पसीने के कारण? क्या आपने समस्या से छुटकारा पाने के लिए आहार में बदलाव किये हैं? चौंक गए? जी हाँ, आप अपना आहार बदल के भी अपने तन के दुर्गन्ध को दूर कर सकते हैं। लेकिन उसके पहले जानते हैं कि पसीना होने के कारण:


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya