उमा भारती के 12 ट्वीट- पढ़िए पिछड़े वर्ग, हिंदुत्व और भाजपा के लिए क्या कहा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) में पिछड़ों वर्गों के आरक्षण को लेकर मचे बवाल और फिर शिवराज सरकार द्वारा पंचायत चुनावों को निरस्त करने फैसले के बीच भाजपा की तेज तर्रार नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के ट्वीट सामने आये हैं।  उमा भारती ने 12 ट्वीट किये हैं।  जिसमें उन्होंने पिछड़े वर्ग, हिंदुत्व, भाजपा और राष्ट्र को जोड़कर बात की है।  उमा भारती ने लिखा – यदि मैंने पिछड़ों के हित में बोलना छोड़ दिया तो इस देश को, भाजपा को तथा हिंदुत्व को भारी नुकसान होगा।

भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर पिछड़े वर्ग को आरक्षण का समर्थन करते हुए आज सोमवार को 12 ट्वीट किये। उमा भारती ने पंचायत चुनाव निरस्त करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार जताया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....