MP किसानों के लिए बड़ी खबर, शिवराज सरकार ने अल्पावधि ऋण पर लिया बड़ा फैसला, मिलेगा लाभ

cg farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है। सहकारी बैंकों (co-operative banks) के माध्यम से किसानों को अल्पावधि फसल ऋण योजना (Short Term Crop Loan Scheme) को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। जिसका लाभ लाखों किसानों को मिलेगा। वही किसानों को 0% ब्याज दर पर वर्ष 2021-22 के लिए उपलब्ध होती रहेगी। मामले में सहकारिता प्रमुख सचिव का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर वर्ष 2021-22 की अल्पावधि फसल ऋण योजना निरन्तर जारी रहेगी। राज्य शासन द्वारा योजना को तय शर्तो के अधीन निरन्तर जारी रखने का निर्णय लिया है।प्रमुख सचिव सहकारिता के.सी. गुप्ता ने बताया कि योजना की शर्तो में वर्ष 2021-22 हेतु बेसरेट वर्ष 2020-21 की तरह 10 प्रतिशत रहेगा। खरीफ 2021 सीजन की ड्यू डेट 15 अप्रैल और रबी 2021-22 सीजन की ड्यू डेट (Due Date) 15 जून 2022 रहेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi