शिक्षक की जेब से शातिर चोर नें पार किये 50 हजार रुपए

Amit Sengar
Published on -

अशोकनगर,हितेंद्र बुधोलिया। शहर के पछाड़ीखेड़ा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi bank) की शाखा में एक शिक्षक की जेब से शातिर चोर (thief) ने हजार रु की गड्डी निकाल कर रफूचक्कर हो गया। शिक्षक को जब इस बात का पता चला तो बैंक के सीसीटीवी से पूरी घटना का खुलासा हुआ। शुरुआत में बैंक में मौजूद लोगों से इसको लेकर पूछताछ भी की मगर तब तक वह शातिर चोर बैंक से निकल चुका था। महज कुछ ही सेकंड में इस चोर ने बड़े ही शातिर तरीके से जेब में रखी पांच सौ रु की गड्डी निकाली है। शिक्षक नें घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की हैं।

यह भी पढ़े… केजरीवाल और उनके मंत्रियों की कारों पर 3 करोड़ 85 लाख रुपये हुए खर्च, आरटीआई से हुआ खुलासा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”