फिर आहत हिंदू संस्कृति! AIIMS के छात्रों ने रामायण पर बनाया आपत्तिजनक Video, Viral होने पर मांगी माफी

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देश में हिंदू सभ्यता और संस्कृति (hindu culture) का मजाक बनाना इन दिनों आम बात हो गई है। आए दिन फिल्म (film) ऐड (ad) सहित नाट्य प्रसारण में हिंदू रीति-रिवाजों को तोड़ते मड़ोड़ते हुए दिखाया जाता है। इसी बीच बीते दिनों AIIMS MBBS के छात्रों द्वारा बीते दिनों विजयदशमी के मौके पर रामलीला (ramleela) का आयोजन किया गया। वहीं रामलीला के आयोजन में इसे आधुनिक रूप देते हुए इसके कुछ किरदार को अशिष्ट तरीके से पेश किया गया है। जिसके बाद से रामलीला का यह क्लिप (clip) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। वही हिंदू परिषद तथा संस्कृति संरक्षण मंच के लोगों द्वारा इस वीडियो क्लिप की आलोचना की गई है। वहीं कार्रवाई की मांग की गई है।

हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एम्स एमबीबीएस के छात्रों द्वारा माफी मांग ली गई है वहीं इन एमबीबीएस के छात्रों ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस नाट्य से किसी भी संस्था और संस्कृति का मजाक उड़ाना उनका मकसद नहीं था। अपनी जारी बयान में एम्स के छात्रों द्वारा कहा गया है कि हम इस नाटक के आचरण के लिए क्षमा चाहते हैं हमारा उद्देश्य किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने था और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आगे से भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि ना की जाए।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi