देवरी गौशाला का हाल-बेहाल, भूख-प्यास से तड़प कर गौवंशों की हो रही है मौत, निगम अधिकारी बने मौन !

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) के देवरी गौशाला (Deori Gaushala) का इन दिनों हाल-बेहाल हुआ पड़ा है। गौशाला में हर रोज करीब आधा दर्जन से अधिक गौवंश की मौत हो रही है। बता दें कि घायल गौवंशों को पकड़ कर गौशाला में इसलिए लाया जाता है, जिससे घायल गायों का ठीक से पालन-पोषण हो सके, लेकिन सब कुछ यहां उल्टा ही देखने को मिल रहा है, दरसअल यहां गौवंश का पालन नहीं बल्कि आए दिन गौवंश काल के गाल में समा रहा है। बता दें कि इस गौशाला में गौवंश को सूखा भूसा मिलता है पर अभी वो भी पर्याप्त नहीं मिल रहा है, बताया गया है कि जेसीबी मशीन खराब होने के कारण गोवंश को चारा भी नहीं डाला गया है। मशीन आज ही खराब हुई है या फिर कुछ दिन पहले खराब हुई है। लेकिन गोवंश के खनोटे देखकर ऐसा लग रहा था मानो गौवंशों को चारा कई दिनों से नहीं मिला है, खनोटे पूरी तरह साफ पड़े थे। गौवंश खनोटों के पास इसी आस में खड़ा था कि कब भूसा आए और पेट की आग बुझ सके।

देवरी गौशाला का हाल-बेहाल, भूख-प्यास से तड़प कर गौवंशों की हो रही है मौत, निगम अधिकारी बने मौन !


About Author
Avatar

Harpreet Kaur