बीच सड़क स्कूटी पर नहाने लगे युवक-युवती, नेटिजन्स ने की कार्रवाई की मांग

Social media viral : ये टू मिनट नूडल्स वाला जमाना है..समय को लेकर आपाधापी है। समय की कमी है और कम समय में सबको मशहूर भी बनना है। शायद यही वजह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियोज़ की बाढ़ आई हुई है। हालांकि इसमें कमाल का टैलेंटे भी उभरकर सामने आ रहा है। वो लोग जिनके पास कोई प्लेटफॉर्म नहीं था इससे पहले, उन्हें अपनी कला और हुनर दिखाने के मौके मिल रहे हैं।

लेकिन इस मौके का इस्तेमाल कैसे किया जाए ? ये एक बड़ा सवाल है। पिछले कुछ समय में हमने देखा कि लोग फेमस होने के चक्कर में कई बार इतनी अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं, जिसे किसी भी स्थिति में सही करार नहीं दिया जा सकता। कई बार तो ऐसी ऊटपटांग हरकतों के कारण दूसरों के लिए बहुत असहज या असुविधाजनक स्थिति भी पैदा हो जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर काफी लोग नाराजगी जता रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।