नजरंदाज ना करें मुँह के छाले, घरेलू उपचार से हो सकते है ठीक

डेस्क रिपोर्ट। आमतौर पर मुँह के छाले (mouth ulcer) एक सामान्य समस्या है, यह कभी ना कभी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को होती रहती है, यह छाले गालों के अन्दर, जीभ पर और होंठो के अन्दर की तरफ होते हैं। यह सफेद या लाल घाव की तरह दिखाई देते हैं। कई बार ज्यादा मीठा खाने से यह छाले होते है लेकिन कभी कभी बिना किसी वजह के यह छाले गाल के अंदर घाव बना देते है और फिर बेहद तकलीफ देते है, इन छालों की वजह से मुँह में जलन तथा कुछ भी खाने में परेशानी होती है तथा कईं बार मुँह से खून भी निकलता है। समय पर इसका इलाज न कराने से यह कभी-कभी कैंसर का कारण भी बन जाता है। यह छाले कैसे ठीक किए जा सकते है आज हम आपको बताते है कुछ घरेलू उपाय।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमर शहीद राजा शंकर शाह-कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

आमतौर पर आयुर्वेद में मुँह के छालों की समस्या को मुखपाक कहा गया है। अधिक तीखा, पेट की खराबी या कब्ज होने पर यह स्थिति देखी जाती है इसमें जलन तथा कुछ भी खाने में बहुत कठिनाई होती है। मुँह में छाले पित्त दोष होने के कारण होता है। आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा पित्त दोष को संतुलित करके छालों का आना कम किया जाता है।
अधिकांश लोग मुंह के छाले होने का कारण जाने बिना ही उसकी दवा या घरेलू उपाय खोजने लगते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप छालों का सही कारण नहीं जान रहे हैं तो इसका इलाज करना काफी मुश्किल होगा। आमतौर पर जैसा ऊपर बताया गया है कि पित्त दोष के असंतुलन के कारण मुँह में छाले पड़ते हैं। इसके अलावा मुँह के छाले पड़ने के और भी कारण होते हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur