कर्मचारी-पेंशनर्स के DA-DR में वृद्धि को कैबिनेट ने दी मंजूरी, वित्त विभाग को निर्देश, संविदा-आउटसोर्स पर भर्ती का लाभ

cpcss

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की बैठक में 6th-7th pay commission अधिकारी कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल एक तरफ जहां महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुसमर्थित किया गया है। वहीं शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। 1 अगस्त 2022 से उनके DA और DR में 3 फीसद की वृद्धि की गई है। जिसके साथ ही वह बढ़कर 34% हो गए हैं।

वहीं इसका भुगतान अधिकारी कर्मचारियों को सितंबर महीने में किया जाना है। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा छठे वेतनमान में कार्यरत शासकीय कर्मचारी और पेंशनरों सहित राज्य शासन के उपक्रम निगम मंडल और अनुदान प्राप्त संस्थान में कार्यरत चौथे और पांचवे वेतनमान की अनुपातिक आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि भी 18 अगस्त को जारी की गई थी। कैबिनेट में इसका अनु समर्थन किया गया है, साथ ही मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के तहत सभी पेंशनर्स और परिवारिक पेंशनर्स को महंगाई राहत ने वृद्धि के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए व्ययभार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियत अनुपात में वहन किया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi