Indore: अपनी किराना दुकान पर बैठे कैलाश विजयवर्गीय, 2024 के चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय जनता के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं। दिवाली के मौके पर उनका एक अलग अंदाज हमेशा ही देखने को मिलता है। ना सोचो बरगी कि इंदौर (Indore) में किराना दुकान है जिस पर धनतेरस व रूप चौदस के अवसर पर एक सामान्य किराना व्यापारी की तरह उन्हें बैठे हुए और आने वाले ग्राहकों को सामान देते हुए देखा जाता है। इस बार भी उन्हें अपनी दुकान पर एक दुकान संचालक के रूप में देखा गया।

विजयवर्गीय ने जब राजनीति में कदम नहीं रखा था तब उनके माता-पिता ने घर में किराना दुकान डाली थी। उनकी मां को सभी काकी जी के नाम से जानते थे इसलिए उस दुकान का नाम भी काकीजी जी पड़ गया। कैलाश विजयवर्गीय की राजनीति में इतनी अच्छी पकड़ होने के बावजूद भी आज भी दुकान उसी तरह संचालित हो रही है। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपनी दुकान पर जरूर बैठते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।