CUET 2022 : UG में प्रवेश के लिए 2 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, नवीन अपडेट सहित जाने महत्वपूर्ण जानकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा शनिवार से CUET UG 2022 ऑनलाइन मोड (Online Mode) में आवेदन (Application) शुरू कर दिए जायेंगे। जिसे आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 02 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। जिसके लिए अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। जिसके बाद आवेदन की साइट बंद कर दी जाएगी। यह आवेदन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। आप भारत के किसी भी राज्य से आवेदन कर सकते हैं।

आपको सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Central University Entrance Test) के लिए केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा। जो आवेदन के कुछ समय बाद आयोजित किया जाएगा। आप इस परीक्षा को केवल अपने अंकों से पास कर सकते हैं। इसलिए इस परीक्षा के लिए पूरी लगन से तैयारी करें। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। जिसके लिए सभी छात्र मन लगाकर तैयारी करें। इस साल यह परीक्षा 45+ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi