छात्रों के लिए राहत भरी खबर, कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए अवकाश घोषित, आदेश जारी, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday

School Winter Vacation/ Holiday 2023: राजस्थान में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों को भी आगे भी बंद रखने का फैसला किया है। इस संबंध में डीएम द्वारा अपने अपने जिलों की स्थिति देखकर छुट्टियों में वृद्धि की जा रही है। इसी कड़ी में अब राजधानी जयपुर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अब 8वीं कक्षा तक के बच्चों के अवकाश की अवधि बढ़ाकर 14 जनवरी तक कर दी गई है।

इस संबंध में कलेक्‍टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी किए हैं। इससे पहले जयपुर कलक्टर ने गुरुवार को ही एक आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों में अवकाश को 7 जनवरी तक के लिए घोषित किया था। लेकिन, अब शुक्रवार को एक आदेश जारी कर यह छुट्टियां 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)