लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार की घूस लेते रोजगार सहायक पकड़ा

Chhindwara Lokayukta Police : सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार नकेल कस रही है और भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेने से नहीं घबराते। उन्हें ना तो अपनी प्रतिष्ठा जाने का डर है और ना ही नौकरी पर खतरे की चिंता। इसी क्रम में छिंदवाड़ा पंचायत के रोजगार सहायक को आज लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

यह है मामला

बता दें कि गणेश बेलवंशी पिता मदन बेलवंशी (49 ) निवासी मोहगांव किशन, तहसील जुन्नारदेव ने शिकायत की थी कि मोहगांव किशन के रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी पिता हल्कू बेलवंशी ( 39 ) निवासी ग्राम मोहगांव किशन ने कपिल धारा योजना के तहत कूप बनवाने के लिए दस हजार की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद 5 जनवरी को लोकायुक्त की टीम योजनाबध्द तरीके से जुन्नारदेव पहुंची। जैसे की पहले से तय था, आवेदक गणेश बेलवंशी रिश्वत के 10 हजार रूपए लेकर पंचायत भवन पहुंचा जहां पर रोजगार सहायक ने उसे पैसे लेकर बुलाया था, वहीं जैसे ही रोजगार सहायक मुकेश बेेलवंशी ने उससे 10 हजार मांगे तो गणेश ने पैसे दे दिया और फिर पंचायत के बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने जीआरएस को रंगे हाथों धर दबोचा। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”