आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मध्यप्रदेश की देश को बड़ी सौगात है ‘हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई’- मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  9 अक्टूबर 2022 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर हिंदी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों का विमोचन कर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ करेंगे। इस विमोचन कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लाल परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. संजय गोयल, संचालक चिकित्‍सा शिक्षा डॉ. जितेन शुक्‍ला, संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा, डीन गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…. ड्रग्स और नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री ने कहा – लाउंज जैसी चीजें मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा

आजादी के अमृत महोत्सव पर म.प्र. सरकार की देश को बड़ी सौगात “हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई”


About Author
Avatar

Harpreet Kaur