MP : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, कई जिलों को मिलेगा लाभ, टूरिज्म का होगा विस्तार-विकास

shivraj government

अमरकंटक, डेस्क रिपोर्ट।MP  नर्मदा (Narmada) को स्वच्छ रखने की प्रक्रिया जारी है। दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नर्मदा में कोई भी निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि हरियाली अमावस्या पर पेड़ लगाने का अभियान चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि नर्मदा के पावन जल को दूषित होने से रोकने के लिए गंदगी को नर्मदा में जाने से रोकना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नर्मदा अविरल कल-कल छल-छल बहती रहे, इसके लिए जरूरी है कि नर्मदा के दोनों तट और कैचमेंट एरिया में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाए। साथ ही नर्मदा तट के किसान अपने खेतों में फलदार पेड़ लगाये। CM Shivraj ने कहा कि नर्मदा के पावन जल को दूषित होने से रोकने के लिए मल एवं गंदगी को नर्मदा में जाने से रोकना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi