दिमनी से कांग्रेस विधायक पर हुआ मामला दर्ज, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष ने लिया आड़े हाथ

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (morena) जिले की दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर पर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दे कि इटावा के मूल निवासी विधायक पर जिला न्यायालय के आदेश पर अमानत में खयानत, मारपीट कर धमकाने से लेकर एसटी-एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला प्लाटों की बिक्री से जुड़ा बताया गया है। विधायक पर आरोप हैं कि विधायक तोमर ने 2 बीघा का प्लाट बेचने के नाम पर दूसरे पक्ष से 25 लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं कराई और ना ही रुपए वापस किए। इसके बाद इटावा के पचदेवरा गांव निवासी श्यामकांत कठेरिया व उसने अपने पार्टनर नरेंद्र सिंह वर्मा निवासी पुरबिया टोला और जावेद निवासी घटिया, अजमत अली के साथ मिलकर जमीन की खरीद-बिक्री का काम किया है, शिकायतकर्ता के अनुसार, विधायक भिड़ौसा को चेक और नकद रुपए देकर प्लाटिंग शुरू की, लेकिन विधायक अब प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़े…शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु पर बड़ी अपडेट, राज्य सरकार से बड़ी मांग, लगेगा झटका, जानें पूरा मामला

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”