MP के इस जिले में है सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार, अब शौकीनों के लिए बढ़ सकती है मुसीबत, ये है वजह

mp

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) का एक ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार वाले है। जी हां मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) चंबल अंचल में बंदूक के साथ कई हथियार लोगों के पास रखना उनके रुतबे का सवाल है। इसी वजह से यहां सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार मौजूद है। कहा जाता है कि यहां के लोगों को हथियारों का काफी ज्यादा शौक है। लेकिन अब हथियारों के शौकीनों के लिए एक मुसीबत खड़ी होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस पर अब ग्वालियर कलेक्टर एक्शन ले रहे हैं।

दरअसल, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हाल ही में 800 से ज्यादा लाइसेंसी हथियार निरस्त किए है। बड़ी बात ये है कि सिर्फ ग्वालियर जिले के लोगों के पास ही 24 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार मौजूद है। लेकिन अब लोग लाइसेंसी हथियार नहीं बनवा पाएंगे इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं और मुश्किलों से गुजरना पड़ सकता हैं। इस चीज के लिए अब नेताओं की सिफारिश भी काम नहीं आ रही है। लोग अब सिर्फ ख्वाब ही देख पाएंगे। शयद अब लोगों के ख्वाब सिर्फ ख्वाब ही रह जाएंगे।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।