पीएम बनने की रेस में ऋषि सुनक ने पहले दौर में हासिल की जीत

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीयों का रुतबा अब पूरी दुनिया में बढ़ रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास 10-डाउनिंग स्ट्रीट में पहुंचने की रेस में भारतवंशी राजनेता और ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं। उन्होंने देश की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी से प्रधानमंत्री बनने के लिए 88 मतों के साथ मतदान के पहले दौर में जीत हासिल की, जबकि पूर्व रक्षा सचिव पेनी र्मोडट 67 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं वहीं तीसरे स्थान पर विदेश सचिव लिज ट्रस थीं, जिन्हें 50 वोट मिले।

सुनक के अलावा रेस में शामिल भारतीय मूल के अटॉर्नी जनरल सुएला फर्नांडीस ब्रेवरमैन 32 मतों से पराजित हुए। इस दौरान कुल 338 सांसद वोट देने के लिए लिए योग्य थे।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj