Dabra News: आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही, बसों के ऊपर बैठे यात्री दे रहे हादसों को निमंत्रण, नहीं हो रही कार्रवाई

Dabra News : डबरा में आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, लोग बसों के ऊपर बैठकर हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं। बता दें कि डबरा से दतिया और भितरवार रोड़ पर चलने वाली बसों में जरूरत से ज्यादा सवारी सवार होकर सफर करती हैं। वहीं, यात्रियों को बस के अंदर जगह ना मिलने के कारण मजबूरी में ऊपर बैठकर जाना पड़ता है। केवल इतना ही नहीं, इनमें से कुछ बसें ऐसी भी है जो आरटीओ विभाग के नियमों का पालन नहीं करती हैं। कई बसों के तो बीमा और फिटनेस भी नहीं है।

Dabra News: आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही, बसों के ऊपर बैठे यात्री दे रहे हादसों को निमंत्रण, नहीं हो रही कार्रवाई


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।