वाहन चालक के साथ मारपीट करते वीडियो वायरल, एसपी ने ASI को किया सस्पेंड

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तैनात अधिकारी किस तरह जनता के साथ व्यवहार करते हैं इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर(Gwalior News) में देखने को मिला। चालान के दौरान एक वाहन चालक द्वारा उसका अपराध पूछने और चालान पर लिखने की बात कहना ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के ASI को इतना नागवार गुजरा कि वे तैश में आ गए और  उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने ASI को निलंबित कर दिया है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ASI और सिपाही का एक युवक से विवाद होता दिखाई दे रहा है।  वीडियो में ASI युवक के साथ मारपीट करते भी दिखाई दे रहे हैं।  दरअसल ये पूरा मामला दो पहिया वाहन के चालान से जुड़ा हुआ है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....