जाने कहां गए वो दिन..90 के दशक की कुछ यादगार चीजें जो हो गई गुम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले 10-15 साल में तकनीक ने हमारी जिंदगी को जिस तरह से बदला है, वैसा पहले के दशकों में कभी नहीं हुआ। हमारे जीवन में सुविधाएं बढ़ी हैं और यकीनन हम इनके आदी भी हुए हैं। लेकिन क्या आपको याद है कि इसी दौरान हमारे जीवन से कुछ चीज़ें एकदम से गायब हो गई। वो जो कभी हमारी रोजमर्रा की आदत हुआ करती थी, अब शायद हमें याद भी नहीं। आज हम ऐसी ही कुछ चीज़ों के बारे में बात करेंगे।

इस दिन लोगों को गुदगुदाने आ रही फिल्म Dream Girl 2, रिलीज डेट की हुई घोषणा

क्या आपको अलार्म क्लॉक याद है। इसी के साथ हमारी सुबह की नींद खुलती थी। अक्सर हमारे बेडसाइड टेबल पर ये रखी होती और रात में हम इसमें चाबी भरते थे। सुबह इसकी आवाज से ही हमारी नींद टूटती। लेकिन अब ये सब हमारे मोबाइल में आ गया है और ये अब केवल शोपीस बनकर रह गई है।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।